तनाव के बीच अचानक लद्दाख पंहुचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी, जवानाें काे किया नमन!

लद्दाख में प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी का सरप्राईज दाैरा

हनी झांझरी। भारत-चीन सीमा पर तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी शुक्रवार काे अचानक लद्दाख पंहुचे।

प्रधानमंत्री के साथ चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपीन रावत व सेना प्रमुख एम एम नरवणे भी माैजूद थे।

प्रधानमंत्री लद्दाख के नीमू में अग्रिम माेर्चे पर तैनात जवानाें के पास पंहुचे तथा उनकी हाैसला अफजाई की।

आपकाे बता दें कि करीब 11,000 फीट पर स्थित नीमू की भाैगाेलिक स्थिति काफी जटिल है।

प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के अधिकारियाें व जवानाें के अलावा आईटीबीपी व वायु सेना के जवानाें से भी बात की।

प्रधानमंत्री का यह दाैरा एक सरप्राईज जैसा ही है क्याेंकि शुक्रवार काे देश के प्रतिरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लद्दाख दाैरा निर्धारित था।

लेकिन सबकाे चाैंकाते हुए प्रधानमंत्री लद्दाख पंहुच गये।

आपकाे बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद माेदी ने अपनी पहली दिवाली सियाचिन में जवानाें के साथ मनाई थी।

इसके बाद लगभग हर साल उन्हाेंने इस तरह के सरप्राईज दाैरे कर सेना जवानाें का उत्साह वर्धन किया है।

साथ ही देखें-

तस्कर से बीएसएफ काे मिला ‘जहर’ का पिटारा, कीमत जानकर चाैंक जायेंगे आप!

Indo-China बाॅर्डर पर शहीद हुए सेना जवान काे नम आंखाें दी अंतिम विदाई

रेड बोल्ड ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आई मोनालिसा, वाइरल हाे रही तस्वीरें

Leave a Comment

Discover more from NEWS8 NorthEast I Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading