तस्कर से बीएसएफ काे मिला ‘जहर’ का पिटारा, कीमत जानकर चाैंक जायेंगे आप!

बीएसएफ काे भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिला जहर का पिटारा!

हनी झांझरी। भारत व बांग्लादेश की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर गाय व मादक पदार्थाें की तस्करी की खबरे ताे आये दिन सुनने काे मिलती हैं।

लेकिन इस बार सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानाें काे वाे मिला, जिसे देखकर खुद जवानाें के ही हाेश उड गये।

दरअसल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ की 199 बटालियन के मुस्तैद जवानाें काे दीघिपारा सीमा चाैकी के इलाके में तस्कराें की हरकत की खबर मिली।

खुफिया तंत्र के सक्रिय करने के बाद जवानाें ने एक तस्कर काे सीमा के पास से धर दबाेचा।

लेकिन तस्कर के पास से जवानाें काे ड्रग्स या साेना नहीं मिला, लेकिन जाे मिला उसे देखकर जवानाें के हाेश उड गये।

जांच के बाद पता चला कि इस पिटारे में सांपाें काे जहर भरा है। यह जहर पाउडर की शक्ल में परिवर्तन कर बांग्लादेश से भारत भेजा जा रहा था।

करीब 900 ग्राम वजन के इस पाउडर जहर की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 6 कराेड रुपये आंकी गई है।

पिटारे पर लिखा है Made in France।

आपकाे बता दें कि सांप के जहर का इस्तेमाल दवा कंपनियाें में किया जाता है।

वहीं, कुछ लाेग अंधविश्वास के चलते भी सांपाें की हत्या कर उनके जहर का व्यवसाय करते हैं।

भारत-बांग्लादेश की सीमा पर यह पहला माैका है जब जहर की तस्करी का मामला सामने आया है।

इससे पहले गाय, भैंस, मादक पदार्थाें, साेने, हथियाराें व अन्य प्रतिबंधित वस्तुआें की तस्करी की घटनायें हाेती हैं, जिन्हें मुस्तैद बीएसएफ के जवनाें ने विफल कर दिया।

यह भी देखेंः

तालाबंदी में अनूठी शादी! दुल्हन काे लेकर 90 KM की साइकिल यात्रा कर दूल्हा पंहुचा घर!

Leave a Comment