शाहिद अफरीदी काे हुआ काेराेना, ट्विटर पर कहा-ठीक हाेने की लाेग करें दुआ

शाहिद अफरीदी के लिए करें दुआ

संवाददाता। पडाेसी देश पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी काेराेना वाइरस से संक्रमित पाये गये हैं।

शाहिद अफरीदी

इस बात की जानकारी स्वयं अफरीदी ने अपने ट्विटर हेंडर पर अपने शुभचिंतकाें दाे दी।

देखिए अफरीदी का वह ट्विटः

शनिवार काे ट्विटर पर अफरीदी ने लिखा- मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा था। पूरे तन-बदन में बुरा दर्द हाे रहा था। दुर्भाग्य से टेस्ट में मुझे काेराेना पाॅजिटिव पाया गया। अब जल्दी ठीक हाेने के लिए आपकी दुवाआंेकी जरुरत है।

जरुरतमंद लाेगाें की मदद करते अफरीदी

आपकाे काे बता दें कि पाकिस्तान में काेराेना वाइरस का संक्रमण लगातार बढ रहा है।

इसी दाैरान अपने एनजीआे के जरिये अफरीदी जरुरतमंद लाेगाें की मदद करने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं।

साथ ही देखेंः

Indo-China बाॅर्डर पर शहीद हुए सेना जवान काे नम आंखाें दी अंतिम विदाई

तस्कर से बीएसएफ काे मिला ‘जहर’ का पिटारा, कीमत जानकर चाैंक जायेंगे आप!

Leave a Comment