बीएसएफ का फ्रंटियर मख्यालय बना कंटेनमेंट जाेन

बीएसएफ (BSF) का फ्रंटियर मुख्यालय बना कंटेनमेंट जाेन

हनी झांझरी। पूर्वाेत्तर के खूबसूरत पहाडी राज्य मेघालय में भी काेराेना वाईरस पैर पसार रहा है।

काेराेना के बढते संक्रमण के चलते मेघालय की राजधानी शिलांग में पूर्ण लाकडाउन जारी है।

राज्य में आए अधिकतर मामले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जुडे हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री काेनराड संग्मा ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री के इस ट्विट के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 248 सक्रिय मामले हैं।

अब तक कुल 45 मरीज स्वस्थ हाे चुके हैं।

कुल 248 मामलाें में 178, अर्थात आधे से भी ज्यादा काेराेना का संक्रमण बीएसएफ के जवानाें में हुआ है।

इनमें ज्यादातर जवान अपनी छुट्टियां बीताकर पुनः शिलांग स्थित बीएसएफ के फ्रंटियर मुख्यालय लाैटे थे।

फाईल फाेटाे

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता काे देखते हुए मुख्यालय काे कंटेनमेंट जाेन घाेषित कर दिया है।

असमिया में पढने के लिए क्लिक करेंः অসমীয়া বাতৰি

हमारी मुख्य वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करेंः NEWS8 NorthEast

Leave a Comment

Discover more from NEWS8 NorthEast I Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading