Assam News : पुलिस चाैकी प्रभारी पर याैन शाेषण का आराेप, मामला दर्ज

Assam News : पुलिस चाैकी परिसर में ही प्राथमिकी दर्ज कराने गई महिला का याैन शाेषण

असम पुलिस (Assam Police) के एक अधिकारी के खिलाफ दर्ज याैन शाेषण (Sexual Abuse) का मामला। कामरुप जिले के बाेकाे विधानसभा क्षेत्र (Boko LAC) के अन्तर्गत साेनतली पुलिस चाैकी (Sontoli OP) के प्रभारी टिंकु गाेस्वामी (Tinku Goswami) पर थाना परिसर में ही एक महिला के साथ दुराचार करने का गंभीर आराेप लगा है।

इस संदर्भ में पीड़िता ने पान बाजार महिला पुलिस थाने (Pan Bazar Women PS) में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही कामरुप जिले के पुलिस अधीक्षक काे भी समूची घटना के बारे में जानकारी देते हुए इस पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाही की मांग में ज्ञापन साैंपा है।

पत्रकाराें के समक्ष पीड़िता ने बताया कि कुछ राेज पहले अपने परिवार से जुड़े एक मामले के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कराने वह साेनतली पुलिस चाैकी पंहुची थी। लेकिन पुलिस चाैकी के प्रभारी टिंकु गाेस्वामी ने उसके अकेले हाेने का नाजायज फायदा उठाते हुए उसके साथ दुराचार किया।

assam-news : allegation against Sontoli IC

महिला ने इसका विराेध जताने के बाद पुलिस चाैकी प्रभारी ने उससे माफी भी मांगी व इस संदर्भ में मुंह बंद रखने काे कहा। लेकिन पीड़िता ने समूचे घटना की जानकारी कामरुप जिला पुलिस अधीक्षक काे दी व पानबाजार महिला पुलिस थाने में इसकी शिकायत की।

उधर, पानबाजार पुलिस थानाक्षेत्र के अन्तर्गत न हाेने के कारण इस मामले काे मध्य-पश्चिम मंडल के डीआईजी काे साैंप दिया गया है। अब पुलिस की जांच के बाद ही समूची घटना का सच सामने आने की संभावना है।

यह भी देखेंः बाल श्रमिक काे घरेलू काम में नियुक्त करना पड़ा महंगा, थाना प्रभारी पर गिरी गाज

असम व पूर्वाेत्तर के राज्याें की खास खबराें के लिये हमारे Facebook PageTwitterYouTube व  Instagram  हेंडल काे Follow करें।

किसी भी सूचना या समाचार के संदर्भ में WhatsApp No. 60004-66608 पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Discover more from NEWS8 NorthEast I Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading