Assam News : दुल्हन (Bride) का जाेड़ा नहीं पहन पाई काेराेबी, शादी के पहले ही हुई यह घटना…

Assam News : आगामी 9 अक्तूबर काे हाेनी थी काेराेबी की शादी

एक लड़की के जीवन में उसकी शादी एक यादगार पल हाेता है।

सिर्फ लड़की के लिये ही नहीं, उसके माता-पिता व परिवार जन भी अपनी बेटी काे विदाई का पल जीवनभर याद रखते हैं। लेकिन अपनी बेटी की शादी (Marriage) के चंद राेज पहले ही उसे खाे देने का गम उससे कईं गुना गहरा हाेता है।

एक ही एक वाकया असम (Assam) के नलबाड़ी (Nalbari) जिले में हुआ जहां शादी के महज 3 हफ्ते पहले ही भावी दुल्हन (Bride Death) की अकाल मृत्यु हाे गई।

मिली जानकारी के अनुसार, नलबाड़ी के बालीकरिया गांव की निवासी, अशाेक तालुकदार-जुनु तालुकदार की दूसरी बेटी करबी तालुकदार (25) की शादी गांव के ही रुबुल दत्त नामक युवक के साथ निश्चित हुई थी। तदानुसार आगामी 9 अक्तूबर काे उनके विवाह का दिन था।

काेराेबी तालुकदार (फाइल)

शादी के लिये वर-वधू पक्ष दाेनाें की पूरी तैयारी में जुटे थे। शादी का निमंत्रण पत्र भी परिजनाें व रिश्तेदाराें काे भेजे जा रहे थे।

दाेनाें परिवाराें में खुशी के माहाैल के बीच अचानक 16 सितम्बर काे काेराेबी तालुकदार की हृदयगति रुक जाने के गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में माैत हाे गई।

बताया जा रहा है कि काेराेबी काे हार्टअटैक हुआ था।

उधर, इस घटना काे लेकर समूचे इलाके मे शाेक का माहाैल है। सैकड़ाें लाेगाें की माैजूदगी में स्थानीय श्मशान में काेराेबी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

यह भी देखेंः पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म, प्रधान शिक्षक गिरफ्तार

1 thought on “Assam News : दुल्हन (Bride) का जाेड़ा नहीं पहन पाई काेराेबी, शादी के पहले ही हुई यह घटना…”

Leave a Comment

Discover more from NEWS8 NorthEast I Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading