Assam-News: रिश्वत लेते पकड़ा गया जिला कृषि अधिकारी

Assam-News: विजिलेंस ने घूस लेते पकड़ा रंगेहाथाें

असम के सरकारी कार्यालयाें में भ्रष्टाचार के खिलाफ असम पुलिस के सतर्कता व भ्रष्टाचार निराेधक विभाग (Vigilance and Anti-Corruption) का अभियान (Operation) लगातार जारी है। हालांकि इस जाेरदार अभियान के बावजूद की कुछ सरकारी अधिकारी व कर्मचारी घूस (Bridge at Government office) लेने की अपनी आदत से अभी भी बाज नहीं आये हैं।

इसी क्रम में कृषि विभाग (Agriculture Department) की याेजना (Scheme) में चयनित करने की एवज में एक लाभार्थी से तीन हजार रुपए रिश्वत लेते मंगलवार को दरंग जिले के जिला कृषि अधिकारी बिद्युत कुमार तालुकदार (Bidyut Kumar Talukdar) को रंगे हाथाें गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।

assam-news-hindi

इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, जिला कृषि अधिकारी बिद्युत कुमार तालुकदार खारुपेटिया (Kharupetia) के एक किसान से कृषि विभाग की एक सरकारी योजना में लाभार्थी (Beneficiary) बनाने के लिए रिश्वत मांग रहा था, जिसकी शिकायत इस व्यक्ति ने विजिलेंस विभाग को की।

इसके बाद विजिलेंस विभाग ने इस घूसखाेर अधिकारी काे रंगे हाथाें पकड़ने के लिये अपना जाल बिछाया (Trap) व याेजना के अनुसार मंगलवार को जब वह किसान जिला कृषि विभाग के कार्यालय पंहुचा व उसने जिला कृषि अधिकारी बिद्युत कुमार तालुकदार को तीन हजार (3 Thousands) रुपए की घूस दे दी, जिसे कृषि अधिकारी बिद्युत कुमार तालुकदार ने अपनी जेब में रख लिया।

इसी दौरान वहां पहले से माैजूद विजिलेंस की टीम कृषि अधिकारी के कार्यालय में घुसी व घूस के ताैर पर दिये गये तीन हजार रुपए जब्द कर लिये।

बाद में विभाग के अधिकारीरियाें ने उनके कार्यालय में ही जिला कृषि अधिकारी तालुकदार से लंबे समय तक पूछताछ की व उन्हें गिरफ्तार कर लिया। विभाग ने मंगलदै स्थित उसके किराये के घर के अलावा अन्य स्थानाें में भी तलाशी अभियान जारी रखा है।

यह भी देखेंः पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म, प्रधान शिक्षक गिरफ्तार

असम व पूर्वाेत्तर के राज्याें की खास खबराें के लिये हमारे Facebook PageTwitterYouTube व   Instagram हेंडल काे Follow करें।

किसी भी सूचना या समाचार के संदर्भ में WhatsApp No. 60004-66608 पर संपर्क करें।

Leave a Comment

Discover more from NEWS8 NorthEast I Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading