Assam-News : पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म, प्रधान शिक्षक गिरफ्तार

Assam-News : फिर दागदार हुआ गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता

पुनः दागदार हुआ गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता। पांचवी कक्षा में पढ़ रही एक छात्रा के साथ कईं दिनाें तक दुष्कर्म करने के आरेाप में गिरफ्तार सरकारी विद्यालय का प्रधान शिक्षक। कामरुप जिले के पलाशबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत उत्तर सापाेरटारी प्राथमिक विद्यालय में यह जघन्य घटना सामने आई है।

assam-news

मिली जानकारी के अनुसार, कामरुप जिले के छयगांव प्रखंड शिक्षा कार्यालय के अन्तर्गत इस के प्रधान शिक्षक गुजल चन्द्र कलिता पिछले कुछ दिनाें से पांचवी कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहे थे। लेकिन गत साेमवार काे जब पीड़ित छात्रा ने अपने परिवार वालाें काे इस बारे में जानकारी दी ताे उसके बाद परिवार वालाें व स्थानीय लाेगाें ने विद्यालय में जाकर आराेपी प्रधान शिक्षक से इस बारे में जवाब मांगा।

इसपर प्रधान शिक्षक ने अपने पर लगे आराेपाें काे स्वीकार किया व कानून के तहत सजा के भुगतने की बात कही।

Students of the school

खबर की पुष्टि के लिये जब स्थानीय पत्रकार इस विद्यालय में पंहुचे तब वहां आराेपी प्रधान शिक्षक जुगल चन्द्र ठाकुरिया ने अकपट अपनी गलती मानी। इसके बाद साेमवार की शाम छयगांव पुलिस ने प्रधान शिक्षक व छयगांव के रहने वाले जुगल चन्द्र ठाकुरिया काे पूछताछ के लिये थाने में बुलाया व पाेक्साे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

assam-news- accused headmaster

आज उन्हें काेर्ट में पेश किया गया जहां काेर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया।

असम व पूर्वाेत्तर के राज्याें की खास खबराें के लिये हमारे Facebook PageTwitterYouTube व  Instagram हेंडल काे Follow करें।

किसी भी सूचना या समाचार के संदर्भ में WhatsApp No. 60004-66608 पर संपर्क करें।

यह भी देखेंः Assam-News पुलिस की गिरफ्तार में दाे कुख्यात माेबाइल चाेर

Assam-News