Assam News: दाे जुड़वां बच्चाें काे जन्म देकर संसार से विदा हुई रेहनाज

Assam News : प्रसव के बाद बिगड़ गई थी रेहेनाज की तबीयत

परिवार में जुड़वां बच्चाें (Twin Child) के जन्म की खुशी तब मातम में बदल गई जब प्रसव के चंद दिनाें बाद ही उनकी मां ने दम ताेड़ दिया।

इस दर्दनाक घटना से असम के बरपेटा (Barpeta) जिले के सेंगा (Chenga) विधानसभा क्षेत्र के चेनीमारी में मातम का माहाैल है।

मिली जानकारी के अनुसार, 18 दिन पहले ही चेनीमारी की रेहनाज परबीन (Rehanaj Parbin) ने गुवाहाटी (Guwahati) के दिसपुर पाॅलिक्लिनिक अस्पताल (Dispur Polyclinic Hospital) में दाे जुड़वां बच्चाें काे जन्म दिया।

लेकिन प्रसव के बाद ही रेहनाज की तबीयत बिगड़ने लगी। चिकित्सकाें के भरसक प्रयास के बावजूद उसकी तबीयत में काेई सुधार नहीं हुआ।

जुड़वां बच्चे

उधर, तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद शनिवार काे एयर एम्बुलेंस के जरिये उसे चेन्नई ले जाया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश अस्पताल में भर्ती हाेने के चंद मिनटाें बाद ही रेहनाज ने दम ताेड़ दिया।

रेहनाज की अकाल मृत्यु के बाद उसके परिवार पर मानाे दुखाें का पहाड़ ही टूट पड़ा है। मालूम हाे कि रेहनाज इसे पहले एक लड़के की मां बन चुकी थी।

स्थानीय विधायक अश्राफुल हुसैन (MLA Ashraful Hussain) ने साेशल मीडिया पर रेहनाज की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि रेहनाज उनकी शुभचिंतक हाेने के साथ ही पार्टी की भी सक्रिय कार्यकर्ता थी।

यह भी पढ़ेंः दुल्हन का जाेड़ा नहीं पहन पाई काेराेबी, शादी के पहले ही हुई यह घटना…

assam news bride death heart attack

1 thought on “Assam News: दाे जुड़वां बच्चाें काे जन्म देकर संसार से विदा हुई रेहनाज”

Leave a Comment

Discover more from NEWS8 NorthEast I Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading