Assam-News पुलिस की गिरफ्तार में दाे कुख्यात माेबाइल चाेर

Assam-News: पलाशबाड़ी में पुलिस के हाथ लगे 2 कुख्यार चाेर

विजयनगर, 12 सितम्बर। कामरुप जिले (Kamrup) के पलाशबाड़ी (Palashbari) थानान्तर्गत लाेहारघाट-बागान इलाके से पुलिस ने दाे कुख्यात माेबाइल चाेराें काे धर दबाेचा।

चाेरी के आराेप में पकड़े गये इन दाे युवकाें के नाम दिगन्त राभा व तपन राभा बताये गये है। पुलिस ने दाेनाें के जिम्मे से 7 चाेरी गये माेबाइल फाेन भी जब्द किये (Seven mobile phones seized)। दिगन्त राभा का घर बागान व तपन राभा का घर लाेहारघाट में बताया गया है।

Assam-News

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात बागान इलाके में एक दुकान से 7 माेबाइल चुराये। घटना की पड़ताल के बाद पुलिस ने दाेनाें काे गिरफ्तार किया। साेमवार काे पुलिस ने काेर्ट में पेश किया।

मालूम हाे कि पलाशबाड़ी थानाक्षेत्र में समय-समय पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानाें में चाेरी की वारदातें हाेती रहती हैं। हालांकि अधिकतर मामलाें में पुलिस चाेराें तक नहीं पंहुच पाती है।

असम व पूर्वाेत्तर के राज्याें की खास खबराें के लिये हमारे Facebook Page, Twitter, YouTubeInstagram हेंडल काे Follow करें।

किसी भी सूचना या समाचार के संदर्भ में WhatsApp No. 60004-66608 पर संपर्क करें।

यह भी देखेंः पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म, प्रधान शिक्षक गिरफ्तार

assam-news

1 thought on “Assam-News पुलिस की गिरफ्तार में दाे कुख्यात माेबाइल चाेर”

Leave a Comment

Discover more from NEWS8 NorthEast I Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading