CBSE Topper 2020 ‘सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग उचित’
हनी झांझरी । विजयनगर की बेटी पूरबी जैन (अजमेरा) ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में समूचे उत्तर पूर्व में सर्वाधिक व राष्ट्रीय स्तर कर द्वितीय सर्वाधिक अंक प्राप्त कर समूचे विजयनगर समाज को गौरवान्वित किया है।

मालूम हो कि विजयनगर निवासी बिनोद कुमार-सरोज देवी जैन की सुपौत्री व संजय कुमार-हेमा देवी जैन की बड़ी बेटी पूरबी जैन बोरझार स्थित सेंट क्लारेट स्कूल की छात्रा है।
कल घोषित सीबीएसई के परिणामों में पूरबी ने 5 विषयों में 100 व एक विषय में 98 अंक प्राप्त किये हैं। हालांकि 5 विषयों के हिसाब से पूरबी ने कुल 500 अंक में 498 अंक प्राप्त किये है।
कुल 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरबी ने समूचे पूर्वोत्तर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा।
उसके परिणामों से परिजनों व स्थानीय समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
इस संवाददाता से बातचीत के दौरान पूरबी ने अपने परिणामों के लिए अपने परिवार व स्कूल के शिक्षकों ने पढ़ाई के दौरान उत्साहित किया, लेकिन कभी दबाव नहीं पडने दिया।

उसने कहा कि वे सोशल मीडिया, खासकर यूट्यूब का उपयोग भी पढ़ाई के लिए करती थी।
उसका मानना है कि अगर स्वयं पर नियंत्रत है तो आप सोशल मीडिया का सीमित उपयोग कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पढ़ाई के साथ-साथ पूरबी एक यूट्यूबर भी हैं। अपने नाम से चला रही इस यूट्यूब चैनर पर नृत्य के साथ-साथ काफी कुछ क्रिएटिव चीजें शेयर करती हैं।
भविष्य में सीए बनने के साथ ही सिविल सॢवस में जाने की उसकी इच्छा है। पूरबी के माता-पिता ने कहा कि वे अपनी बेटी के परिणामों से काफी प्रसन्न हैं व अपनी खुशी जाहिर करने के लिए उनके पास शब्द नहीं है।
रिजल्ट के पहले ही छात्रा ने लगा दी उफनती नदीं में छलांग
रेड बोल्ड ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आई मोनालिसा, वाइरल हाे रही तस्वीरें