तालाबंदी में अनूठी शादी! दुल्हन काे लेकर 90 KM की साइकिल यात्रा कर दूल्हा पंहुचा घर

तालाबंदी में अनूठी शादी

नेशनल डेस्क। तालाबंदी के चलते लागू नियमाें की वजह से इस दाैरान पूर्व निर्धारित शादियां व अन्य सभी कार्यक्रम रद्द हाे गये। लेकिन एक दूल्हा एसा भी निकला जिसने किसी भी तरह अपनी हाेने वाली दुल्हन काे घर लेकर आने की ठान ली।

इसी जिद ने उसे 90 KM की साइकिल यात्रा करने के लिए हाैसला दिया व इस शादी काे भी यादगार बना दिया।

दुल्हन रिंकी के साथ कलकू प्रजापति

आपकाे बता दें कि उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सदर तहसील के पौथिया गांव के रहने वाले कलकू प्रजापति की शादी 27 अप्रैल को महोबा जिले में खरेला थाने के पुनिया गांव की रिंकी के साथ होनी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से जिला प्रशासन ने शादी की अनुमति नहीं दी।

couple on cycle
साइकिल पर सवार लेकर घर पंहुचे दुल्हा-दूल्हन

लेकिन शादी के दिन ही परेशान दूल्हा कलकू सुबह छह बजे ही साइकिल में सवार होकर ससुराल पहुंच गया। यहां ससुरालवालों ने उसका फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बााद रिंकी को कलकू के साथ साइकिल पर बिठा कर विदा कर दिया।

इसके बाद दूल्हा-दुल्हन साइकिल से ही अपने गांव पौथिया रवाना हो गये और 90 किलोमीटर का सफर तय कर अपने घर पहुंचे। रास्ते में माला पहने दूल्हा-दुल्हन को जिसने भी वह हैरत में पड़ गया।

वहीं, घर पंहुचने पर दूल्हे के घरवालों ने स्थानीय बाबा ध्यानिदास मंदिर में दोनों को जयमाला पहनवाकर शादी की रस्में पूरी कीं।

ये भी देखेंः

असम व जैनधर्म का संबंध है शताब्दियाें पुराना : दिगम्बर जैन महासभाध्यक्ष निर्मल सेठी

किसी की आत्मघाती लुका-छुपी के विपरीत मनीष टिबड़ेवाल की बहादुरी बनी मिसाल!

श्री पार्श्वनाथ पाठशाला की धार्मिक प्रश्रोत्तरी प्रतियाेगिता संपन्न, पाठशाला की सराहना

Discover more from NEWS8 NorthEast I Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading