
HS Result 2020 रिजल्ट के पहले ही छात्रा ने लगा दी उफनती नदीं में छलांग
25 June 2020HS Result 2020 रिजल्ट से पहले छात्र ने लगाई नदी में छलांग
हनी झांझरी। असम में आज 12वीं की बाेर्ड परीक्षा (HS Result 2020) के परिणाम घाेषित हुए।
परिणाम घाेषणा से कुछ समय पहले ही एक बेहद ही दुःखद वाकया सामने आया है।
रिजल्ट अच्छा न हाेने की आशंका के चलते एक छात्रा ने भयंकर कदम उठा लिया।
रिजल्ट के पहले ही छात्रा ने उफनती नदी में छलांग लगा दी।

असम के शिवसागर जिले में यह हादसा हुआ है।
अब भी इस छात्रा का काेई अता-पता नहीं चल पाया है।
लापता छात्रा का नाम शिवसागर के उमा कुमार शाह की बडी बेटी रजनी कुमारी शाह बताया गया है।

दिखाै नदी के पुल के ऊपर छात्रा की चप्पलें मिली हैं, जिससे उसके नदी में छलांग लगाकर जान देने की आशंका प्रबल हाे गई हैं।
पुलिस काे छात्र का सुसाइड नाेट भी मिला है जिसमें लिखा है- रिजल्ट खराब हाेगा, यही साेचकर मैंने यह फैसला लिया है।
यह भी देखेंः
रेड बोल्ड ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आई मोनालिसा, वाइरल हाे रही तस्वीरें
Indo-China बाॅर्डर पर शहीद हुए सेना जवान काे नम आंखाें दी अंतिम विदाई
तालाबंदी में अनूठी शादी! दुल्हन काे लेकर 90 KM की साइकिल यात्रा कर दूल्हा पंहुचा घर