हनी झांझरी। गुवाहाटी के अमिनगांव स्थित नारायणा सुपर स्पेसियलिटी अस्पताल में अब अत्याधुनिक किडनी प्रत्यारोपण की चिकित्सा भी उपलब्ध हो चुकी है।
नारायणा हाॅस्पिटल के नेफ्रोलाजिस्ट की टीम ने नलबाड़ी जिले के 27 वर्षीय युवक गोपाल दास के शरीर में सफलतापूर्वक किडनी प्रत्यारोपण किया।
डा. अरुणिमा महंत की निगरानी में नेफ्रोलोजिस्ट की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

इस संदर्भ में आज अस्पताल परिसर में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
अस्पताल के चिकित्सक डा. शैकत मलिका ने कहा कि गोपाल दास की 55 वर्षीय मां की एक किडनी उसके पुत्र की खराब किडनी की जगह सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित की गई।

विशिष्ट समाजसेवी शुभकरण बाफना भी इस मौके पर उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि नारायणा में धनी-गरीब सभी का इलाज होता है। चाइल्ड सर्जरी के लिए अब दिल्ली, कलकत्ता, मुबंई जाने की जरुरत नहीं है, यहीं इसका इलाज संभव है।
उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में नारायणा अस्पताल शुरु करने के पीछे हमारी मंशा थी कि लोगों को कम खर्च पर अत्युत्तम इलाज सुलभ हो सके और यह अस्पताल इस नीति पर चलकर लोगों को काफी उत्कृृष्ट चिकित्सा प्रदान कर रहा है।

श्री बाफना ने कहा कि पूर्वोत्तर में नारायणा ही एकमात्र अस्पताल है जहां केंद्र व राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का जनता को लाभ प्राप्त हो रहा है।
पत्रकार वार्ता के दौरान अस्पताल के फेसिलिटी डाइरेक्टर अजीत वेल्लामकोंडाइ भी उपस्थित रहे।