Rafale India का असम कनेक्शन
हनी झांझरी। इस वक्त सारी दुनिया की नजर फ्रांस से भारत के लिए उडान भरने वाले 5 राफेल विमानाें पर टिकी हुई हैं।
भारत के इस पहले राफेल स्क्वाड्रन काे देश की वायु सेना की ताकत के साथ जाेडकर देखा जा रहा है।

इसी बीच इस अत्याधुनिक युद्ध विमान के साथ असम का भी एक कनेक्शन जुड चुका है, जिसके बारे में सुनकर आप भी गाैरवान्वित हाे जायेंगे।
दरअसर, पहले राफेल स्क्वाड्रन (Rafale India) के पैच डिजाइन के पीछे असम का एक हाेनहार युवक है।

इस युवक नाम है साैरभ चाैरडिया, जाे कि असम के चिरांग जिले के बसुगांव के रहने वाला है।
जब राफेल विमानाें का स्क्वाड्रन भारतीय वायु सेना में शामिल हाेगा, तभी यह पैच भी अस्तित्व में आ आयेगा।
क्या हाेता है पैच?
कहने काे ताे पैच महज कपड़े का एक टुकड़ा हाेता है, लेकिन यह पायलटाें के दिल के बहुत करीब रहता है और इसलिए इसे डिजाइन करने के लिए भी बहुत सारे मापदंड हाेते हैं।

पैच ज्यादातर पायलटों द्वारा उनकी फ्लाइंग ड्रेस में लगा हाेता हैं और दुनिया भर में एक ट्रेंड में पहने जाता है।

एक पैच में आमतौर पर वे विमान होते हैं जो वे उड़ान भरते हैं और यूनिट नंबर भी उसमें उल्लेखित रहते हैं।
इसमें उनका गौरवशाली इतिहास भी शामिल है जो मनोबल को बढ़ाने में मदद करता है।
Rafale aircrafts maneuvered by the world’s best pilots, soar into the sky. Emblematic of new heights in India-France defence collaboration #ResurgentIndia #NewIndia@IAF_MCC @MeaIndia @rajnathsingh @Dassault_OnAir @DefenceMinIndia @PMOIndia@JawedAshraf5 @DDNewslive @ANI pic.twitter.com/FrEQYROWSv
— India in France (@Indian_Embassy) July 27, 2020
राफेल से पहले उन्हाेंने तेजस स्क्वाड्रन और सूर्य किरण एरोबेटिक टीम जैसी अन्य इकाइयों के लिए भी पैच तैयार किए हैं।
इस संवाददाता से बातचीत के दाैरान उन्होंने कहा, “मुझे वायुसेना की स्क्वाड्रन के लिए विशेष रूप से एक पैच डिजाइन करने के लिए कार्यभार सौंपा गया था, जिसे मैंने समयानुसार पूरा किया।
उन्हाेंने कहा कि पिछले साल प्रतिरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के फ्रांस जाने से पहले, स्क्वाड्रन ने मुझे यह जिम्मेदारी साैंपी थी।
राफेल लड़ाकू विमानों ने फ्रांस के मेरिग्नैक स्थित दसॉल्ट एविएशन फैसिलिटी से भारत के लिए उड़ान भर दी है#Rafale pic.twitter.com/zCETbrkqCq
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) July 28, 2020
राफेल स्क्वाड्रान के इस पैच में भारतीय वायु सेना के लाेगाे के साथ ही गोल्डन एरो, हिमालयन ईगल और राफेल जेट व भारतीय रंग भी शामिल हैं।
आपकाे बता दें कि राफेल फाइटर जेट जल्द ही भारतीय वायु सेना में शामिल होने जा रहे हैं।
ये फाइटर जेट वायु सेना की मारक क्षमता को और मजबूत करने की क्षमता रखते हैं।
ये फाइटर जेट कल भारत के लिए फ्रांस से रवाना हो गए हैं और 29 जुलाई को अंबाला में भारत पहुंचने के बाद जल्द ही भारतीय वायु सेना के नए 17 वें स्क्वाड्रन का हिस्सा होंगे।
বায়ুসেনাৰ ৰাফেল যুদ্ধ বিমানৰ সৈতে অসমৰ কি সম্পৰ্ক আছে জানেনে?